जापान के टॉप गेम ‘डेथ स्ट्रैंडिंग 2’ में एस.एस. राजामौली की एंट्री, कोजिमा ने कहा – “स्पेशल मोमेंट”
SS Rajamouli features in Hideo Kojima’s Death Stranding 2
भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक एस. एस. राजामौली अब सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं रहे। ‘बाहुबली’ और ‘RRR’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद अब उन्होंने अपनी मौजूदगी का जादू वीडियो गेम की दुनिया में भी दिखाया है। जापान के सबसे चर्चित और बड़े वीडियो गेम्स में से एक ‘Death Stranding 2: On the Beach’ में राजामौली कैमियो रोल में नजर आएंगे।
कैसे हुई इस अनोखे कोलैबरेशन की शुरुआत?
जब एस. एस. राजामौली अपनी फिल्म RRR के प्रमोशन के लिए जापान दौरे पर थे, तब उनकी मुलाकात हुई दुनिया के सबसे इनोवेटिव गेम डायरेक्टर्स में से एक – हिदेओ कोजिमा से। कोजिमा न केवल गेम के डायरेक्टर हैं, बल्कि उन्होंने इसे लिखा, डिज़ाइन किया और प्रोड्यूस भी किया है।
कोजिमा ने राजामौली को अपने स्टूडियो Kojima Productions (KJP) में इनवाइट किया और वहां राजामौली का 3D स्कैन किया गया ताकि उन्हें गेम के एक कैरेक्टर के रूप में शामिल किया जा सके।
राजामौली ने शेयर किया अपना अनुभव
एस. एस. राजामौली ने कहा:
“जब हम RRR के प्रमोशन के लिए जापान में थे, तब मैंने कोजिमा-सान के ऑफिस का दौरा किया। उन्होंने वहीं मेरा स्कैन किया, और सच कहूं तो मुझे बिल्कुल अंदाजा नहीं था कि वो इसे कैसे या कहां इस्तेमाल करेंगे। मुझे बस इतना लगा कि कुछ बहुत खास बनने वाला है। अब जब मैं खुद को डेथ स्ट्रैंडिंग 2 गेम में देखता हूं, तो यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है।”
कोजिमा ने भी जताई खुशी
हिदेओ कोजिमा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए राजामौली के स्कैनिंग सेशन की कुछ बीटीएस (Behind The Scenes) फोटोज़ शेयर कीं और इस खास कोलैब को “स्पेशल मोमेंट” कहा। उन्होंने बताया कि वह राजामौली के सिनेमा से बहुत प्रभावित हैं और उन्हें अपने गेम का हिस्सा बनाना उनके लिए भी गर्व की बात है।
जापान में RRR की जबरदस्त लोकप्रियता
RRR न केवल भारत में रिकॉर्डतोड़ रही, बल्कि जापान में भी इसने जबरदस्त सफलता हासिल की। फिल्म को वहां Ultra HD Blu-ray और अन्य फिजिकल फॉर्मेट्स में रिलीज़ किया गया, जिसे जापानी दर्शकों ने हाथोंहाथ लिया।