‘सरदार जी 3’ विवाद: दिलजीत दोसांझ को मिला CM भगवंत मान का साथ, बोले – “तो फिर पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को क्यों बुला रहे हैं?”
पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ इस समय विवादों में घिरी हुई है। फिल्म में उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी ने विवाद को और गहरा कर दिया है। हाल ही में भारत में इस फिल्म पर प्रतिबंध (बैन) लगा दिया गया, जिसके बाद एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री दो खेमों में बंटती नजर आ रही है – एक तरफ विरोध, तो दूसरी ओर समर्थन।
सीएम भगवंत मान ने दिया दिलजीत को समर्थन
आज, 8 जुलाई, को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मोहाली में एक सरकारी स्वास्थ्य योजना के शुभारंभ के दौरान दिलजीत दोसांझ का खुलकर समर्थन किया। उन्होंने कहा:
“फिल्म की शूटिंग पहलगाम हमले से पहले की गई थी। पाकिस्तानी कलाकार को तब साइन किया गया था, जब रिश्ते इतने खराब नहीं थे। आज कुछ लोग फिल्म पर बैन की बात कर रहे हैं, जबकि जल्द ही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत आने वाली है। तब यह सवाल क्यों नहीं उठता?”
भगवंत मान ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच सांस्कृतिक जुड़ाव को समझने की जरूरत है। उन्होंने दिलजीत को गद्दार कहे जाने की निंदा करते हुए कहा कि यह रवैया ठीक नहीं है।
FWICE ने की PM से शिकायत, पासपोर्ट रद्द करने की मांग
फिल्म के खिलाफ बढ़ते गुस्से के बीच, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर दिलजीत दोसांझ की फिल्म पर स्थायी प्रतिबंध लगाने और उनका पासपोर्ट व नागरिकता रद्द करने की मांग की है।
FWICE का कहना है कि पाकिस्तान के साथ सीमा पर तनाव के बीच किसी पाकिस्तानी कलाकार को प्रमोट करना देश के सैनिकों और आम नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना है।
दिलजीत के समर्थन और आलोचना में सितारे आमने-सामने
जहां कई स्टार्स ने दिलजीत को सपोर्ट किया है, वहीं मीका सिंह, बी प्राक जैसे दिग्गज गायकों ने हानिया आमिर को फिल्म में लेने के फैसले को गलत समय का फैसला बताया है।
पाकिस्तान में सबसे बड़ी ओपनिंग दर्ज की
इन तमाम विवादों के बावजूद, ‘सरदार जी 3’ ने पाकिस्तान में इतिहास रच दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन ही 3.5 करोड़ पाकिस्तानी रुपये (PKR) की कमाई की है। यह अब तक पाकिस्तान में किसी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी ओपनिंग बन गई है। इससे पहले सलमान खान की ‘सुल्तान’ ने 3.4 करोड़ PKR की ओपनिंग की थी।
मेकर्स की सफाई
फिल्म निर्माताओं ने एक आधिकारिक बयान में कहा है कि हानिया आमिर को शूटिंग से काफी पहले साइन किया गया था और यह पूरा प्रोजेक्ट सीमा पर तनाव से पहले शूट कर लिया गया था। ऐसे में फिल्म को बैन करना अनुचित है।
निष्कर्ष:
‘सरदार जी 3’ विवाद न केवल बॉलीवुड और पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में बहस का मुद्दा बना हुआ है, बल्कि यह भारत-पाक संबंधों के संदर्भ में सांस्कृतिक सीमाओं की चर्चा को भी जन्म दे रहा है। अब देखना होगा कि यह विवाद आगे क्या मोड़ लेता है।