राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर पहुंचे जयपुर, फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन में दिखा फैंस का क्रेज
जयपुर: बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर अपनी आगामी फिल्म ‘मालिक’ के प्रमोशन के सिलसिले में पिंक सिटी जयपुर पहुंचे। फिल्म प्रमोशन कार्यक्रम राजमंदिर सिनेमा हॉल में आयोजित किया गया, जहां दोनों कलाकारों को देखने के लिए भारी संख्या में फैंस उमड़ पड़े। जयपुरवासियों का उत्साह और राजकुमार राव की लोकप्रियता इस मौके पर साफ देखने को मिली।
1980 के इलाहाबाद पर आधारित है फिल्म ‘मालिक’
फिल्म ‘मालिक’ एक एक्शन एंटरटेनर है, जिसकी कहानी 1980 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि में रची गई है। फिल्म में महत्त्वाकांक्षा, सत्ता और अस्तित्व की एक दिलचस्प लेकिन कड़वी कहानी को दर्शाया गया है। राजकुमार राव पहली बार एक एक्शन-ओरिएंटेड किरदार में नजर आएंगे, जिसके लिए उन्होंने अपनी फिटनेस और फिजिक पर विशेष काम किया है।

राजकुमार राव बोले: “जयपुर मेरे दिल के करीब”
प्रमोशन इवेंट में राजकुमार राव ने कहा,
“मैं लंबे समय से एक दमदार किरदार वाली फिल्म की तलाश में था, और ‘मालिक’ ने मुझे वह मौका दिया। जयपुर से मेरा हमेशा खास जुड़ाव रहा है, यहां आकर हमेशा खुशी मिलती है।”
उन्होंने थिएटर की छत पर चढ़कर अपने फैन्स का अभिवादन भी किया, जिससे पूरा माहौल तालियों और चीख-पुकार से गूंज उठा।
निर्देशक पुलकित की सोच और तैयारी
फिल्म के निर्देशक पुलकित पुरी ने बताया कि
“जब मेरे दिमाग में इस कहानी का विचार आया, तो मेरे सामने पहला चेहरा राजकुमार राव का ही था।”
पुलकित अपने हार्ड-हिटिंग थ्रिलर्स और इमोशनल ड्रामाज के लिए जाने जाते हैं। फिल्म की तैयारी के दौरान उन्होंने कलाकारों के साथ वर्कशॉप्स भी कीं ताकि किरदारों में गहराई लाई जा सके।
मानुषी छिल्लर का अनुभव
पूर्व मिस वर्ल्ड और अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने बताया कि
“डायरेक्टर पुलकित के साथ काम करना एक नया अनुभव था। शूटिंग से पहले हमें कई वर्कशॉप्स करनी पड़ीं, जिससे हमें किरदारों को अच्छे से समझने और निभाने में मदद मिली।”
फिल्म ‘मालिक’ होगी 11 जुलाई को रिलीज
फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। प्रमोशन के लिए जयपुर जैसे शहर का चयन यह दर्शाता है कि फिल्म मेकर्स देशभर में दर्शकों से सीधा जुड़ाव चाहते हैं।