बारां सड़क हादसे में चार युवाओं की दर्दनाक मौत, कार और पिकअप की टक्कर से मच गया कोहराम
राजस्थान के बारां जिले में नेशनल हाईवे-27 पर शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने चार युवाओं की जान ले ली। हादसा बारां बाईपास के पास हुआ, जब एक तेज़ रफ्तार कार पिकअप वाहन से जा टकराई। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार चारों युवाओं की मौत हो गई। मृतक उत्तर प्रदेश और दिल्ली के निवासी थे, और इनमें से दो की हाल ही में सगाई हुई थी।
हादसा कैसे हुआ?
कोतवाली थाना प्रभारी योगेश चौहान के अनुसार, हादसा शनिवार रात करीब 1 बजे हुआ। यूपी नंबर की कार को लखनऊ निवासी नमन चतुर्वेदी चला रहे थे, जिसमें उनके साथ जया शर्मा, अंशिका मिश्रा और राहुल कुमार सवार थे। सभी लोग शिवपुरी से कोटा की ओर जा रहे थे। पैनोरमा के नजदीक अचानक हाईवे पर चल रही पिकअप ने ब्रेक मारा, जिससे पीछे से आ रही कार अनियंत्रित होकर सीधे पिकअप से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना के बाद राहत और बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही बारां के पुलिस उपाधीक्षक ओमेंद्र सिंह शेखावत और थाना प्रभारी योगेश चौहान मौके पर पहुंचे। कार में फंसे लोगों को बड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। जया शर्मा को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, अन्य तीनों को बारां जिला अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
सगाई के बाद उजड़ गया घर
मृतकों में शामिल एक युवक और युवती की हाल ही में सगाई हुई थी। इस खबर के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने हादसे की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और आगे की जांच की जा रही है।
यह दुर्घटना एक बार फिर से तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों की ओर इशारा करती है। प्रशासन और पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हाईवे पर सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए वाहन चलाएं और ट्रैफिक नियमों का पालन करें।