अंतरिक्ष से भारतीय छात्रों से बातचीत करेंगे शुभांशु शुक्ला, जानें कब और कहां देखें लाइव
SHUBHANSHU SHUKLA LIVE FROM SPACE | INDIAN ASTRONAUT ON ISS
भारत के पहले प्राइवेट अंतरिक्ष मिशन एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से भारत के स्कूली छात्रों और इसरो के वैज्ञानिकों से सीधा संवाद करेंगे। यह ऐतिहासिक संवाद 4 जुलाई 2025 को दोपहर 3:47 बजे होगा, जिसे HAM रेडियो यानी अमैच्योर रेडियो कम्युनिकेशन के ज़रिए अंजाम दिया जाएगा।
HAM रेडियो से अंतरिक्ष तक सीधा संवाद
यह संवाद बेंगलुरु स्थित यू.आर. राव सैटेलाइट सेंटर में स्थापित विशेष टेलीब्रिज सिस्टम के माध्यम से संभव होगा। इस सिस्टम को ARISS (Amateur Radio on the International Space Station) द्वारा संचालित किया जाएगा, जो छात्रों को अंतरिक्ष में मौजूद एस्ट्रोनॉट्स से जुड़ने का अनूठा अवसर देता है।
क्या है HAM रेडियो?
HAM रेडियो, जिसे अमैच्योर रेडियो भी कहा जाता है, एक गैर-व्यावसायिक रेडियो नेटवर्क है, जिसे विशेष लाइसेंस के जरिए ऑपरेट किया जाता है। इसका उपयोग आमतौर पर आपात स्थितियों में किया जाता है जब सामान्य टेलीकॉम सेवाएं बाधित हो जाती हैं। लेकिन इस बार इसका इस्तेमाल स्पेस एजुकेशन और मोटिवेशन के उद्देश्य से किया जा रहा है।
बच्चों से संवाद का मकसद
इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारत के स्कूली छात्रों को अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति उत्साहित करना और उन्हें इस क्षेत्र में करियर बनाने के लिए प्रेरित करना है। शुभांशु बच्चों के सवालों के जवाब देंगे और अपने स्पेस मिशन का अनुभव साझा करेंगे।
इस संवाद का लाइव टेलीकास्ट ISRO और ARISS के सोशल मीडिया हैंडल्स पर किए जाने की संभावना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
शुभांशु शुक्ला: अंतरिक्ष में भारत का नया चेहरा
शुभांशु शुक्ला, भारत, अमेरिका, पोलैंड और हंगरी के साझा मिशन के तहत अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय एस्ट्रोनॉट बने हैं। उन्होंने 25 जून 2025 को भारत के समयानुसार दोपहर 12 बजे स्पेसएक्स के Falcon 9 रॉकेट के ज़रिए फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी। यह रॉकेट उन्हें मात्र 8 मिनट में पृथ्वी की निचली कक्षा तक ले गया।
26 जून की शाम 4 बजे (IST), शुभांशु का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से डॉक हुआ और 5:54 बजे उन्होंने अंतरिक्ष में कदम रखा।
Axiom Mission 4 का हिस्सा हैं शुभांशु
यह मिशन, जिसे Axiom Mission 4 नाम दिया गया है, कुल 14 दिन का है। इस दौरान अंतरिक्ष में खेती, मानव कोशिकाओं और ऊतकों (Cells & Tissues) पर रिसर्च जैसे वैज्ञानिक प्रयोग किए जाएंगे। शुभांशु इस मिशन का अहम हिस्सा हैं और उनका योगदान भारत के अंतरिक्ष विज्ञान इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ रहा है।
📺 लाइव कब और कहां देखें?
- 📅 तारीख: 4 जुलाई 2025
- 🕒 समय: दोपहर 3:47 बजे (IST)
- 📡 माध्यम: HAM Radio (ARISS टेलीब्रिज, बेंगलुरु से)
- 📲 संभावित लाइव प्लेटफॉर्म: ISRO और ARISS के सोशल मीडिया चैनल्स