देहरादून और हल्द्वानी मेडिकल कॉलेजों में मरीजों के तीमारदारों के लिए रैन बसेरों का होगा निर्माण
एम्स की तर्ज पर अब देहरादून और हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेजों में इलाज कराने आने वाले मरीजों के परिजनों (तीमारदारों) के लिए रैन बसेरों की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इन रैन बसेरों का निर्माण बड़े कॉरपोरेट घरानों द्वारा उनके सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड से किया जाएगा। इसमें बेहद रियायती दरों पर आवासीय सुविधा दी जाएगी।
सचिव गोपन शैलेश बगौली ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज, देहरादून और सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी में रैन बसेरों की सुविधा विकसित की जा रही है। इस योजना के तहत मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों को सस्ते और सुविधाजनक आवास की व्यवस्था मिलेगी।
देहरादून में पुराने कोर्ट परिसर की भूमि को रैन बसेरे के निर्माण हेतु चिह्नित किया गया है, जिससे यह सुविधा दून मेडिकल कॉलेज के निकट ही उपलब्ध हो सके। इसी प्रकार हल्द्वानी के मेडिकल कॉलेज परिसर में भी इसी तरह की आवासीय सुविधा विकसित की जाएगी।
इस पहल में कई कॉरपोरेट घरानों ने दिलचस्पी दिखाई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारंभ होने की उम्मीद है।