देहरादून और हरिद्वार में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, फर्जी दस्तावेज बरामद
देहरादून/हरिद्वार – देहरादून में अवैध रूप से रह रहे पांच बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने एक भारतीय महिला के साथ गिरफ्तार किया है। इनके साथ चार बांग्लादेशी नाबालिग भी पकड़े गए हैं। तलाशी में इनके पास से दो बांग्लादेशी पहचान पत्र और भारत के दो फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए हैं।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि क्लीमेंटटाउन स्थित पोस्ट ऑफिस रोड क्षेत्र में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिक – निम्मल राय, शेम राय, तिलक राय, कृष्णा (उर्फ संजय), और मुनील चंद्र राय को गिरफ्तार किया गया है। इनके साथ चार बांग्लादेशी नाबालिग, एक भारतीय महिला पूजा रानी और एक भारतीय बच्चा भी मिला। पूछताछ के दौरान यह सभी वैध दस्तावेज पेश करने में असमर्थ रहे। मुनील के पास से पश्चिम बंगाल और बिहार के फर्जी आधार कार्ड जबकि कृष्णा और निम्मल से बांग्लादेशी आईडी कार्ड बरामद हुए हैं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि पूजा रानी ने मुनील चंद्र से विवाह किया था और वह उनके साथ इस अवैध गतिविधि में संलिप्त थी। चारों नाबालिगों को संरक्षण में लिया गया है।
हरिद्वार से मामला:
हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं के माथे पर तिलक-चंदन लगाने वाली महिला भी बांग्लादेशी नागरिक निकली। छह-सात साल पहले वह अपने बेटे के साथ अवैध रूप से भारत आई थी। उसने पीलीभीत निवासी एक व्यक्ति से शादी कर ली और नाम बदलकर रूबी देवी बन गई। इस नाम से उसने फर्जी आधार और पैन कार्ड भी बनवा लिए। पुलिस ने महिला और उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है और उन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। महिला के 14 वर्षीय बेटे को बाल संरक्षण गृह भेजा गया है।