मुंबई के पेडर रोड स्थित गारमेंट्स शोरूम में लगी भीषण आग, 24 लोगों को सुरक्षित बचाया गया
दक्षिण मुंबई स्थित पेडर रोड में आज सुबह 6:30 बजे नाना चौक के लिबास कपड़े के शोरूम में भीषण आग लग गई. आग की तीव्रता को देखते हुए मुंबई फायर ब्रिगेड ने शुरुआत में इसे लेवल I घोषित किया, जिसे बाद में लेवल 2 तक बढ़ा दिया गया. आग लगने से इमारत में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के इलाके में धुएं का घना गुबार छा गया.
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया, जिसके बाद पांच दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. शोरूम के ग्राउंड फ्लोर पर लगी आग ने तेज़ी से ऊपरी मंजिलों को भी अपनी चपेट में ले लिया. मुंबई फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग बुझाने में कई चुनौतियां आईं, क्योंकि शोरूम बंद था और फायर ब्रिगेड के जवानों को कांच के दरवाजे तोड़कर अंदर जाना पड़ा.
डिवीजनल फायर ऑफिसर ईबी मटाले के अनुसार, कुछ लोग शोरूम की ऊपरी मंजिलों पर रह रहे थे और नीचे नहीं आ पा रहे थे. फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी बहादुरी से काम करते हुए इमारत की छत से 19 लोगों और पहली मंजिल से 5 लोगों को सुरक्षित बचाया. इसके अलावा, कई पालतू जानवरों, जिसमें कुत्ते और बिल्लियां शामिल हैं, को भी बचाया गयां कुल मिलाकर, 24 लोगों की जान बचाई गई है.
फिलहाल, आग पूरी तरह से बुझ गई है और कूलिंग ऑपरेशन जारी है. सुखद बात यह है कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, आग से शोरूम को काफी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है.