केसरी चैप्टर 2′ की बॉक्स ऑफिस पर धूम, 11वें दिन पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा – टिकट की कीमत घटाकर मनाया जश्न
अक्षय कुमार की ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। सी. शंकरन नायर की बहादुरी और सच्चाई की लड़ाई को दर्शाती यह फिल्म दर्शकों के दिलों के साथ-साथ सिनेमाघरों में भी खूब छा गई है। फिल्म ने महज 10 दिनों में 100 करोड़ रुपये की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है और अब 11वें दिन भी इसकी कमाई जारी है।
सिनेमाघरों में दर्शकों की भारी भीड़ और जबरदस्त रिस्पॉन्स को देखते हुए मेकर्स ने टिकट की कीमतों में भारी कटौती करते हुए इसे सिर्फ ₹99 कर दिया है – यह ऑफर सिर्फ 29 अप्रैल के लिए मान्य है।
कमाई का सिलसिला:
फिल्म ने 9वें दिन ₹7.15 करोड़ की कमाई की थी, जिससे इसका वर्ल्डवाइड टोटल ₹93.50 करोड़ तक पहुंचा। 10वें दिन ₹8.1 करोड़ की कमाई के साथ फिल्म ने वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया। वहीं, 11वें दिन शुरुआती अनुमानों के अनुसार भारत में फिल्म ने लगभग ₹3 करोड़ कमाए, जिससे इसका घरेलू टोटल ₹68.40 करोड़ हो गया।
मेकर्स का जश्न:
धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर इस ऐतिहासिक मील का पत्थर पार करने की घोषणा करते हुए लिखा – “सत्य यात्रा करता है और उसने पूरी दुनिया को जीत लिया है।” साथ ही ‘सिर्फ ₹99 में फिल्म देखने का मौका’ जैसे ऑफर से जश्न मनाया।
फिल्म की खासियत:
‘केसरी चैप्टर 2’ में अक्षय कुमार ने महान वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जो 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई को सामने लाने के लिए ब्रिटिश सरकार से लड़े थे। फिल्म में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदारों में नजर आते हैं। इसका निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शन, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।