सलमान खान ने पहलगाम हमले के बाद बड़ा फैसला लिया, ‘द बॉलीवुड बिग वन’ शो किया पोस्टपोन
देशभर में पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद गम और गुस्से का माहौल है। इस दर्दनाक घटना ने पूरे देश के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री को भी झकझोर कर रख दिया है। इंडस्ट्री के भाईजान कहे जाने वाले सलमान खान भी इस घटना से बेहद आहत हुए हैं। उन्होंने अपने फैंस के साथ एक बड़ा फैसला साझा किया है, जिसने हर किसी का दिल छू लिया।
सलमान खान ने टाला अपना बहुप्रतीक्षित शो
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान किया कि वे अपने बहुप्रतीक्षित ‘द बॉलीवुड बिग वन’ शो को स्थगित कर रहे हैं। यह शो 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में आयोजित होना था। सलमान ने अपने पोस्ट में लिखा,
“कश्मीर में हाल ही में हुई दुखद घटनाओं के मद्देनजर, हमने 4 और 5 मई को मैनचेस्टर और लंदन में होने वाले ‘द बॉलीवुड बिग वन’ शो को पोस्टपोन करने का कठिन निर्णय लिया है।”
सलमान ने कहा कि उन्हें मालूम है कि फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन ऐसे दुखद समय में कार्यक्रम करना सही नहीं होगा। उन्होंने फैंस से हुई असुविधा के लिए दिल से माफी मांगी और वादा किया कि शो की नई तारीखों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
फैंस ने जताया सलमान के फैसले का सम्मान
सलमान खान के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। फैंस ने कहा,
“आपके इस फैसले से आपके प्रति और भी ज्यादा सम्मान बढ़ गया है।”,
“सच्चे स्टार वही होते हैं जो देश के दुःख में देश के साथ खड़े होते हैं।”
बॉलीवुड में भी गम का माहौल
सलमान खान के अलावा कई अन्य बॉलीवुड सितारों ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं। इंडस्ट्री का मानना है कि इस समय देश के दर्द को समझना और उसका सम्मान करना सबसे जरूरी है।