पहलगाम हमले के बाद कश्मीर टूरिज्म पर मंडराया संकट, 90% बुकिंग्स रद्द — कश्मीर में टूरिस्ट एक्सोडस
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले ने राज्य के पर्यटन उद्योग को गहरा झटका दिया है। हमले के बाद देशभर में डर और असुरक्षा का माहौल बन गया है, जिसके चलते कश्मीर आने वाले पर्यटकों ने अपनी यात्राएं रद्द करनी शुरू कर दी हैं। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर में 90% से ज्यादा होटल और टूर पैकेज बुकिंग्स कैंसल कर दी गई हैं।
पर्यटन उद्योग को तगड़ा नुकसान
पर्यटन कारोबार से जुड़े लोगों का कहना है कि आतंकी हमले के बाद से अचानक बुकिंग्स में भारी गिरावट दर्ज की गई है। खासतौर पर मई-जून के पीक सीजन में, जब कश्मीर घाटी आमतौर पर पर्यटकों से गुलजार रहती थी, इस बार होटलों और हाउस बोट्स में खालीपन देखा जा रहा है। होटल मालिकों, टूर ऑपरेटरों और गाइड्स के मुताबिक, यह घाटी के पर्यटन सेक्टर के लिए एक बड़ा झटका है, जिससे करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका है।
पर्यटकों में डर का माहौल
पिछले कुछ सालों में कश्मीर ने धीरे-धीरे अपनी ‘सेफ डेस्टिनेशन’ की छवि बनानी शुरू की थी, लेकिन पहलगाम में हुए इस हमले ने फिर से घाटी की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। कई पर्यटकों ने सुरक्षा कारणों से अपनी ट्रिप्स रद्द कर दी हैं या उन्हें टाल दिया है। सोशल मीडिया पर भी कश्मीर को लेकर चिंता जताई जा रही है।
सरकार की ओर से आश्वासन
केंद्र और राज्य सरकार ने लोगों को आश्वस्त किया है कि घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुरक्षाबलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है और संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है। पर्यटन विभाग भी यात्रियों से कश्मीर आने की अपील कर रहा है, साथ ही यह भरोसा दिला रहा है कि पर्यटकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
आगे की राह
फिलहाल, कश्मीर का पर्यटन उद्योग इस असमंजस में है कि कब हालात सामान्य होंगे। स्थानीय व्यापारी, होटल इंडस्ट्री और ट्रैवल एजेंसियां उम्मीद कर रही हैं कि सरकार के ठोस कदमों और सुरक्षा बढ़ाने के प्रयासों से जल्द ही पर्यटकों का विश्वास बहाल होगा।