बांदीपोरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, इलाके में फैली दहशत – दो जवान घायल
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: घाटी में आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान के तहत शुक्रवार तड़के बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई है। सेना और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में जैसे ही आतंकियों की मौजूदगी की पुष्टि हुई, क्षेत्र को चारों ओर से घेर लिया गया और तलाशी अभियान चलाया गया।
सेना के अधिकारियों के अनुसार, सुरक्षाबलों ने जब संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी, तो वहां छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया और इलाके में जबरदस्त गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के दौरान दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
यह मुठभेड़ ऐसे समय पर हो रही है जब कुछ ही दिन पहले पहलगाम में हुए वीभत्स आतंकी हमले में 26 निहत्थे सैलानियों की जान गई थी, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन टीआरएफ ने ली थी। तब से सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं और आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे जम्मू-कश्मीर में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं।
लगातार हो रही मुठभेड़ें, आतंकी मंसूबों को कुचलने की तैयारी
पिछले एक सप्ताह में यह चौथा एनकाउंटर है। इससे पहले उधमपुर जिले के डूडू बसंतगढ़ में हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद हो गया था। पहलगाम और अनंतनाग के बाद अब बांदीपोरा में आतंकियों की सक्रियता सुरक्षाबलों के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गई है, लेकिन सेना और पुलिस किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
सेना के जवान न सिर्फ बॉर्डर एरिया में बल्कि घाटी के अंदरूनी हिस्सों में भी लगातार गश्त कर रहे हैं। एलओसी पर पाकिस्तानी सेना की हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
इलाके में दहशत, लोगों से घरों में रहने की अपील
कुलनार बाजीपोरा और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। नागरिकों से अपील की गई है कि वे घरों में ही रहें और सुरक्षाबलों के साथ सहयोग करें। फिलहाल पूरे क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है और आतंकियों को ढूंढ़कर खत्म करने की कोशिशें युद्ध स्तर पर की जा रही हैं।