पहलगाम आतंकी हमला: सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई, आतंकियों के घरों पर बुलडोजर और विस्फोट से जवाब
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों और प्रशासन ने इस हमले में शामिल स्थानीय आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के गोरी इलाके में स्थित आतंकी आदिल हुसैन थोकर के घर को सुरक्षाबलों द्वारा विस्फोटक लगाकर पूरी तरह उड़ा दिया गया है। वहीं, दूसरे आतंकी आसिफ शेख के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में बने घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया है। इन दोनों आतंकियों पर पहलगाम में हुए हमले की साजिश रचने और पाकिस्तानी आतंकियों को सहायता देने के गंभीर आरोप हैं।
इस जघन्य आतंकी घटना की बात करें तो यह मंगलवार, 22 अप्रैल को उस समय घटी जब आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के मुखौटा संगठन “द रेजिस्टेंस फ्रंट” (टीआरएफ) के आतंकियों ने बैसरन घाटी के एक घास के मैदान पर बैठे 26 निहत्थे सैलानियों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में कई पर्यटक मारे गए, जिनमें एक नेपाली नागरिक भी शामिल था। आतंकियों ने हमले से पहले सैलानियों से उनके धर्म के बारे में पूछा और फिर उन्हें गोली मार दी। जानकारी के अनुसार, ये आतंकी हेल्मेट पहनकर आए थे जिन पर कैमरे लगे थे, जिससे आशंका है कि पूरी घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग की गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों और सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, आतंकियों ने करीब 15 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग की। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया, जो अभी भी जारी है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि हमले की योजना पाकिस्तान में बैठे आकाओं द्वारा बनाई गई थी और इसमें स्थानीय आतंकियों ने उन्हें ठहरने की जगह, इलाके की जानकारी और सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में महत्वपूर्ण इनपुट दिए।
इस घटना के बाद से जम्मू-कश्मीर प्रशासन और भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है। गुरुवार रात से ही पाकिस्तान की तरफ से एलओसी के पास गोलीबारी की जा रही है, जिसका भारतीय सेना की ओर से जोरदार जवाब दिया जा रहा है। इस हमले और उसके बाद की कार्रवाई ने घाटी में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया है।