केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पड़ा भारी, 57 के खिलाफ FIR दर्ज – CONGRESS PROTEST
केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बुधवार को बड़ा चौराहा से लेकर आसपास के कई स्थानों पर एकजुट होकर धरना प्रदर्शन किया था. कमिश्नरेट पुलिस ने बताया कि कांग्रेस की ओर से धरना प्रदर्शन को लेकर कोई अनुमति नहीं मांगी गई थी. बिना अनुमति धरना प्रदर्शन करने पर गुरुवार को कानपुर के कोतवाली में 57 कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
कोतवाली के एसआई सौरभ सिंह की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज हुआ है. मुकदमों की पुष्टि कांग्रेस महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने की है. पवन गुप्ता का कहना है कि कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी एफआईआर होने से घबराए नहीं हैं. वह लगातार सरकार के प्रति विरोध जताते हुए अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
नेशनल हेराल्ड मामले पर कांग्रेसी शहर की ओर निकल पड़े: कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारियों का कहना था कि नेशनल हेराल्ड केस मामले को लेकर जिस तरीके से केंद्र सरकार ने कदम उठाया है, उससे सभी नाराज हैं. अचानक ही इस मामले को लेकर गतिविधियां शुरू हो गई हैं, जिससे कांग्रेसियों में आक्रोश बढ़ गया है. कोतवाली में जिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, उनमें पूर्व विधायक समेत एआईसीसी के वरिष्ठ सदस्य भी शामिल हैं. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की ओर से बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई शहरों में जोरदार प्रदर्शन भी किया गया था.
हमारे 57 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी के खिलाफ जो कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई है, उसके खिलाफ गुरुवार को अब एकजुट होकर रणनीति बनाई जाएगी. कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसररों से भी इस मामले में हम बात करेंगे.