बंगाल हिंसा पर गरमाई सियासत: अखिलेश यादव बोले – ममता बनर्जी के साथ हैं, दंगे BJP करा रही है
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और 24 परगना जिलों में हालिया हिंसा को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी और कांग्रेस की चुप्पी पर सवाल खड़े किए, वहीं अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी को दिया समर्थन
बंगाल हिंसा पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा, “हम ममता बनर्जी के साथ हैं। बंगाल में जो हिंसा हो रही है, वह बीजेपी की साजिश है। समाजवादी पार्टी इस मामले में ममता बनर्जी को अपना समर्थन देती है।”
इंफ्रास्ट्रक्चर और स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की स्थिति पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर की हालत बेहद खराब है। अस्पतालों में आग लग रही है। झांसी की घटना से कोई सबक नहीं लिया गया, जिसकी वजह से ऐसी घटनाएं दोहराई जा रही हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “कहीं ये आग भ्रष्टाचार छुपाने के लिए तो नहीं लगाई गई? पिछले 7-8 सालों से घटिया और सस्ता सामान इस्तेमाल किया जा रहा है।”
कानून-व्यवस्था पर भी उठाए सवाल
प्रयागराज में एक युवक को जिंदा जलाए जाने की घटना को लेकर अखिलेश यादव ने कहा, “यह कोई साधारण घटना नहीं है, यह प्रदेश की बदहाल कानून व्यवस्था को दर्शाती है।”
उन्होंने अतीक अहमद की हत्या के आरोपियों पर भी सवाल उठाते हुए कहा, “आरोपी गरीब परिवारों से हैं, लेकिन उनके पास इतनी महंगी पिस्टल कहां से आई, यह सरकार कभी नहीं बता पाएगी।”
अंबेडकर पर बोले अखिलेश
अखिलेश यादव ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “बाबा साहब हमारे भगवान हैं, उनकी जगह कोई नहीं ले सकता।”