38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन, शाह और धामी की मौजूदगी में हुई शानदार विदाई
हल्द्वानी – अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स स्टेडियम, गोलापार में रविवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों का समापन समारोह भव्य अंदाज़ में संपन्न हुआ। इस ऐतिहासिक अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पी.टी. ऊषा मौजूद रहीं। पीटी ऊषा ने औपचारिक रूप से खेलों के समापन की घोषणा की, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री ने सर्विसेज, महाराष्ट्र और हरियाणा को पदक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

उत्तराखंड बना खेल भूमि, हर जिले में तैयार खेल इन्फ्रास्ट्रक्चर
अपने संबोधन में गृह मंत्री शाह ने देवभूमि के चारों धामों को नमन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से उत्तराखंड ने खेलों के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। राज्य 25वें स्थान से सीधा 7वें स्थान पर पहुंचा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने राज्य को खेल भूमि में परिवर्तित कर दिया है।
खेलों की शानदार मेजबानी की देशभर में प्रशंसा
अमित शाह ने आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद राज्य ने शानदार व्यवस्थाएं कीं। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत और हार दोनों से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
खेलों के दौरान ईको-फ्रेंडली प्रयासों की भी सराहना की गई – जैसे खिलाड़ियों के नाम पर पौधारोपण, ई-वेस्ट से बने मेडल और सोलर एनर्जी का प्रयोग। शाह ने घोषणा की कि राष्ट्रीय खेलों की अगली मशाल अब मेघालय जाएगी और पूर्वोत्तर राज्यों में खेलों के आयोजन से पूरे क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।
भारत 2036 ओलंपिक की मेजबानी को तैयार: शाह
केंद्रीय मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत खेलों में नई ऊंचाई छू रहा है और 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे अभियानों से देश का खेल परिदृश्य बदला है।
मुख्यमंत्री धामी बोले – समापन नहीं, नई शुरुआत है यह
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष में पहली बार उत्तराखंड को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला। इसमें देशभर से आए 16,000 एथलीट्स ने 35 खेलों में प्रतिभा दिखाई और कुल 1490 पदक जीते।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन को ‘ग्रीन गेम्स’ की थीम पर आयोजित किया गया जिसमें प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग, सोलर एनर्जी, ई-वाहन, रीसाइक्लिंग जैसे कदम उठाए गए। खास बात यह रही कि “खेल वन” की स्थापना की गई, जहां हर पदक विजेता के नाम से रूद्राक्ष के पौधे लगाए जाएंगे।
103 पदक जीतकर उत्तराखंड ने रचा इतिहास
उत्तराखंड ने इस बार रिकॉर्ड 103 पदक जीते, जिनमें 24 स्वर्ण पदक शामिल हैं। खेलों का आयोजन मैदानों से लेकर पहाड़ों – देहरादून, टिहरी, अल्मोड़ा, चकरपुर तक किया गया। मुख्यमंत्री ने इसे उत्तराखंड में खेल संभावनाओं की नई शुरुआत बताया।
खेल मंत्री मांडविया और पीटी ऊषा ने की तारीफ
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया और IOA अध्यक्ष पीटी ऊषा ने खेलों की सफल मेजबानी के लिए उत्तराखंड सरकार की सराहना की। रेखा आर्या ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को राज्य की रजत जयंती पर स्वर्णिम उपलब्धि बताया।
इस समारोह में मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा, केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा, सांसद अजय भट्ट और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
