Trigger Warning के साथ अपूर्वा मुखीजा की इंस्टाग्राम पर वापसी, रेप और जान से मारने की धमकियों के दिखाए सबूत – APOORVA MUKHIJA
नई दिल्ली: सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें ‘The Rebel Kid’ के नाम से जाना जाता है, ने हाल ही में विवादों के बाद इंस्टाग्राम से सारे पोस्ट डिलीट कर दिए थे। अब, 8 अप्रैल को उन्होंने ट्रिगर वार्निंग के साथ एक साहसी वापसी की है। अपूर्वा ने एक नया पोस्ट शेयर कर अपने साथ हुई रेप और जान से मारने की धमकियों को दुनिया के सामने उजागर किया है।
धमकियों के स्क्रीनशॉट के साथ शेयर की पीड़ा
अपूर्वा ने अपने पहले पोस्ट में 19 स्क्रीनशॉट साझा किए हैं, जिनमें घृणास्पद कमेंट्स, व्यक्तिगत हमले, और एसिड अटैक व रेप की धमकियां शामिल हैं। पोस्ट की शुरुआत में साफ तौर पर Trigger Warning दी गई है:
“इस पोस्ट में एसिड अटैक, रेप और हत्या की धमकियों की सामग्री है।”
पोस्ट का कैप्शन भी बेहद झकझोरने वाला था – “यह तो 1% भी नहीं है।” यह संकेत है कि उन्होंने अभी तक बहुत कुछ सहा है, जो दुनिया के सामने नहीं आ पाया।
“स्टोरीटेलर से स्टोरी को दूर मत करो”
इसके कुछ देर बाद अपूर्वा ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें सिर्फ एक लाइन थी:
“स्टोरीटेलर से स्टोरी को दूर मत करो।”
इस पोस्ट में कोई कैप्शन नहीं था, लेकिन यह संदेश गहरा था – एक कलाकार और क्रिएटर की आवाज को चुप कराने की कोशिशों के खिलाफ खड़ा होना।
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ विवाद की पृष्ठभूमि
यह पूरा मामला फरवरी 2024 में शुरू हुआ, जब यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के एक एपिसोड में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा पूछे गए आपत्तिजनक सवाल पर विवाद खड़ा हुआ। मामला बढ़ने पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने अपूर्वा मुखीजा का बयान दर्ज किया था।
कई यूट्यूबर्स पर FIR
10 फरवरी को गुवाहाटी पुलिस ने शो में शामिल कई यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स – जैसे आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, समय रैना, और रणवीर इलाहाबादिया – पर अश्लीलता और यौन रूप से स्पष्ट कंटेंट को बढ़ावा देने के आरोप में FIR दर्ज की थी।
सार्वजनिक माफी और जांच
रणवीर इलाहाबादिया ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगते हुए माना कि उनका बयान न केवल अनुचित था, बल्कि हास्य की गरिमा से भी परे था। 6 अप्रैल को, कॉमेडियन समय रैना को भी गुवाहाटी क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश होना पड़ा।