VIRAL VIDEO- G20 सम्मेलन के लिए लाए गए फूलों को उठा ले गए VIP
हमारे देश में चोरों की कमी नहीं है. कुछ चोर छिप कर चोरी करते हैं तो कुछ चोर खुले आम मंहगी गाड़ी में आकर चोरी करते हैं. आप इन तस्वीरों को ही देख लीजिए गुरुग्राम में सड़क किनारे रखे गमलों को वीआईपी नंबर वाली कार में आए कुछ लोग चुरा रहे हैं. घटना गुरुग्राम के सहरोल बॉर्डर की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग की कार रुकती है और गाड़ी से उतरे दो लोग ढेर सारे गमले कार की डिग्गी में रख लेते हैं. इसके बाद वो चुपके से वहां से फरार हो जाते हैं.
बता दें की देश में इस साल जी-20 सम्मेलन होने जा रहा है. ये गमले जी-20 सम्मेलन में सजावट के लिए इस्तेमाल होने थे. जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने इन वीआईपी चोरों को ट्रोल करना शुरु कर दिया. वहीं वीडियो सामने आने के बाद डीएलएफ फेज 3 के SHO का कहना है कि वीडियो के आधार पर जांच की जा रही है. और गाड़ी के नंबर के हिसाब से आरोपियों का पता लगाया जाएगा और आगे की जांच की जाएगी.
बहरहाल इन पर जब कार्रवाई होगी तब होगी. लेकिन ऐसे लोगों से इस देश को कौन बचाएगा जो लाखों की कार में होने के बावजूद भी इस तरह की हरकते करते हैं.