मुख्यमंत्री बनने के लिए विरोधी दल के तलवे चाट रहे थे कुछ लोग- शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को एकनाथ शिंदे गुट को ‘शिवसेना’ नाम और ‘धनुष और तीर’ चिन्ह दिए जाने के चुनाव आयोग के फैसले की सराहना की. शाह ने पुणे में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, कल चुनाव आयोग ने दूध का दूध, पानी का पानी कर दिया. भारत के चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आदेश दिया कि पार्टी का नाम ‘शिवसेना’ और पार्टी का प्रतीक ‘धनुष और तीर’ एकनाथ शिंदे गुट को दिया जाएगा.
गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना कहा, कुछ लोग मुख्यमंत्री बनने के लिए विरोधी दल के तलवे चाट रहे थे. शिंदे साहेब को असली शिवसेना मिल गई है. कुछ लोग झूठ बोलते थे. पार्टी के कार्यकर्ताओं को धोखा देकर कुछ लोग सीएम बने थे. गृह मंत्री ने कहा राज्य में हम लोग एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे.