शाहरुख खान ने ‘जवान 2’ के लिए कराया नया हेयरकट, ‘किंग खान’ का नया लुक वायरल
मुंबई: शाहरुख खान ने 2023 में ‘पठान’, ‘जवान’, और ‘डंकी’ जैसी तीन हिट फिल्में दीं। हालांकि इस साल शाहरुख के फैंस को नई फिल्मों की कोई सौगात नहीं मिलेगी, लेकिन वह जल्द ही एक बार फिर स्क्रीन पर नजर आएंगे। शाहरुख इस महीने होने वाले आईफा अवार्ड्स 2024 की मेज़बानी करेंगे। 10 सितंबर की रात को इस इवेंट की तैयारियों के तहत एक इवेंट आयोजित किया गया, जिसमें शाहरुख खान अपने करीबी दोस्त करण जौहर के साथ शामिल हुए। दोनों इस साल आईफा 2024 को साथ में होस्ट करेंगे।
शाहरुख खान लंबे समय से अपने लम्बे बालों के लुक में दिख रहे थे, लेकिन अब उन्होंने नया हेयरकट कराया है। उनका नया लुक सोशल मीडिया पर छा गया है और फैंस इसका खूब आनंद ले रहे हैं। शाहरुख खान का नया हेयरकट ‘जवान 2’ की चर्चा को भी और तेज कर रहा है।
सोशल मीडिया पर छाया ‘पठान’ का नया लुक
आईफा इवेंट में शाहरुख खान ब्लैक डैपर लुक में नजर आए। उन्होंने लॉन्ग जिप वाली ब्लैक बेल बॉटम जींस के साथ काले रंग की टी-शर्ट पहनी हुई थी। अपने नए हेयरकट को छुपाने के लिए शाहरुख ने बेटे आर्यन खान के क्लोदिंग ब्रैंड की कैप पहनी थी। उनका नया लुक फिट और स्मार्ट लग रहा है, और सोशल मीडिया पर उनका नया हेयरस्टाइल तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस को शाहरुख का नया लुक आईफा अवार्ड्स इवेंट में देखने का मौका मिलेगा।
फैंस को भाया ‘बादशाह’ का हेयरकट
एक फैन ने लिखा, “चार्मर किंग खान, छोटे बालों में भी क्यूट लग रहे हैं।” एक अन्य फैन ने कहा, “शाहरुख खान नया हेयरस्टाइल लेकर आ रहे हैं।” तीसरे फैन ने लिखा, “लंबे समय बाद शाहरुख को शॉर्ट हेयरकट में देखा है।” वहीं, एक और फैन ने मजाक में कहा, “बाल कटवा लिए हैं, लगता है ‘जवान 2’, ‘किंग’, या फिर राज और डीके की नई फिल्म आ रही है।”