मुंबई- सोनू निगम के साथ धक्का मुक्की, जाना पड़ा अस्पताल
मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ मुंबई के चेंबूर में एक कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद धक्का मुक्की देखने को मिली. जिसके बाद सोनू निगम को अस्पताल तक भी जाना पड़ गया.
उद्धव ठाकरे की शिवसेना के विधायक प्रकाश फातेरपेकर का बेटा स्वप्निल फातेरपेकर सेल्फी ना मिलने को लेकर नाराज हो गया. जिसके बाद उसने सोनू निगम की मैनेजर के साथ बदतमीजी की, बॉडी गार्ड्स को सीडियों से नीचे धक्का दे दिया. सोनू निगम को पीछे से खींचने की कोशिश की जिसमें वो सीढ़ियो पर गिर गए और सोनू के साथ एक सहियोगी को भी स्टेज से नीचे धक्का दे दिया. इन सब में जो सहियोगी थे उन्हें चोटें आई. जिन्हें आनन फानन में सोनू निगम ने अस्पताल पहुंचाया.
दरअसल, चेम्बूर में सोमवार रात को चेम्बूर फेस्टिवल का आखिरी दिन था. इसमें सिंगर सोनू निगम लाइव परफॉर्म करने पहुंचे थे. जब सोनू निगम परफॉर्म करने के बाद अपनी टीम के साथ जा रहे थे, तभी सीढ़ी से उतरते समय उनके और उनकी टीम के साथ धक्का मुक्की की गई.

चेंबूर पुलिस स्टेशन में सोनू निगम
अब चेम्बूर पुलिस स्टेशन में सोनू निगम की शिकायत पर विधायक के बेटे के खिलाफ धारा 341, 323 और 337 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है.
अब विधायक के बेटे की इस हरकत के बाद सोनू निगम के घर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है.