Paragliding की Safety Belt टूटने से एक और मौत
अगर आप घूमने फिरने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है। सोचिए आप दोस्तों के साथ या अपने परिवार के साथ घूमने और मस्ती करने के लिए निकले हैं लेकिन आपको ये पता नहीं है कि ये आपकी आखिरी ट्रिप है। ऐसा ही कुछ हुआ तेलंगाना की रहने वाली 26 साल की नव्या के साथ, जो जाहिराबाद से मनाली अपने पति के साथ छुट्टियां मनाने के लिए पहुंची थीं। मनाली के डोभी गांव में उन्होंने पैराग्लाइडिंग करने का सोचा लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि ये एडवेंचर उनकी लाइफ का आखिरी एडवेंचर होगा। पैराग्लाइडिंग के लिए उन्होंने उडान तो ले ली लेकिन बीच हवा में ही हारनेस टूट जाने से नव्या कई फीट नीचे एक छत पर गिर गई जिससे उनकी मौके पर ह मौत हो गई। पैराग्लाइडिंग के दौरान आपके साथ एक व्यक्ति औऱ होता है जो उड़ान के दौरान आपके साथ रहता है, जिसे पायलट कहते हैं। हादसे के बाद पायलट ने सेफ्ली लैंड कर दिया था। नव्या के हारनेस को ठीक तरीके से नहीं बांधा गया था जिस वजह से नव्या बीच आसमान से नीचे गिर गई। इस घटना के बाद पैराग्लाइडर पायलट को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन ये पहला मामला नहीं है जब इस तरह पैराग्लाइडिंग के दौरान हारनेस खुल जाने से किसी की मौत हुई है.
डोभी गांव में ही अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है, नंवबर 2019, जून 2022 और दिसंबर 2022 में भी इसी तरह पैराग्लाइडर पाइलेट की लापरवाही से 3 लोगों की मौत हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भी किसी तरह के ऐतिहात नहीं बरते गए। हालांकि सितंबर 2023 में पर्यटन विभाग ने पैराग्लाइडिंग ऐरिया में 4 मार्शल Appoint करने का फैसला लिया था, लेकिन वो भी अभी तक Appoint नहीं हो पाए हैं। पूरे कुल्लु जिले में 500 पैराग्लाइडर्स हैं जो 8 जगहों पर पैराग्लाइडिंग कराते हैं। आप अगर कोई भी एडवेंचर स्पोर्ट ट्राइ करने की सोच रहे हैं तो पूरी सावधानी आप खुद भी बरतें, केवल ऑपरेटर के भरोसे ही ना रहें, जांच परखने के बाद ही आप कोई खतरनाक चीज ट्राइ करें, हमारा मकसद पैराग्लाइंडिंग से किसी को जराने का नहीं बल्कि इसे लेकर सतर्क रहने का भी है, अपनी सेफ्टी की जांच खुद भी करें ताकी कोई अनहोनी होने पर आप बच सकें।