दुश्मन को दोस्त बनाकर Facebook Live Video में गोली से उड़ाया
अगर आपका कोई दुशमन है तो आप उसपर जल्दी से यकीन भूल कर भी मत करना. ऐसा इसीलिए क्योंकि वो पहले तो आपको विश्वास में लेगा और फिर आपकी पीठ में छुरा भी घोंप सकता है या ये कह लीजिए की आपको गोली से भी उड़ा सकता है. चौंका देने वाली ये खबर मुंबई की है जहां शुवसेना के एक नेता को Facebook live में गोली से उड़ा दिया गया. Mauris Noronha ने Abhishek Ghosalkar को Live Video में गोली से उड़ा दिया. Abhishek पूर्व पार्षद थे और पूर्व विधायक के बेटे भी थे.

पूरा मामला आपको विस्तार से बताते हैं. दरअसल मोरिस और अभिषेक की पहले ही आपस में बनती नहीं थी. अभिषेक नेता के साथ साथ बिजनेसमैन भी था. वहीं मौरिस भी अमेरिका में पोकर खिलाड़ी और बिजनेसमैन था. दोनों की आपस में बनती भी नहीं थी. आरोप है की अभिषेक ने अपनी पॉलिटिकल ताकत के दम पर मौरिस को अमेरिका में कारोबार करने से रोका जिसके चलते उसका बिजनेस में ठप होने लगा और उसपे कई सारे केस में दर्ज थे. ऐसे में एक बलातकार के आरोप में उसे 5 महीने की जेल हुई. और मॉरिस का मानने था की अभिषेक ने उसे फंसाया जिस वजह से उसे जेल जाना पड़ा. बस फिर क्या था मोरिस ने कसम खा ली की वो अभिषेक को छोड़ेगा नहीं और बदला लेकर रहेगा. इसी के चलते उसने अभिषेक से दोस्ती करनी शुरु कर दी. अपने इलाके अभिषेक के पोस्टर लगाए और उसके साथ बिजनेस के कुछ सौदे किए. लेकिन अभिषेक को कहां पता था की ये सब कुछ वो उसकी जान लने के लिए कर रहा था. बस फिर क्या था गुरुवार को मोरिस ने अभिषेक को अपने इलाके में गरीब औरतों को साड़ी बांटने के लिए बुलाया और फिर उसे शाम के करीब साड़े सात अपने ऑफिस में बुलाकर कहने लगा की हम एक लाइव वीडियो बनाते हैं की अप हमारे बीच में कोई दुषमनी नहीं है और हम एक साथ मिलकर काम करेंगे. फिर लाइव वीडियो शुरु हुआ अभिषेक ने अपनी बात पूरी की ही थी की मॉरिस ने उसे लाइव वीडियो में ही ताबड़तोड़ 5 गोलियां मारी जिससे अभिषेक की मौत हो गई. इसके बाद मोरिस ने खुद पर भी गोली चलाई लेकिन बंदूक से गोली खत्म हो गई थी. तो वो भाग कर गया और बंदूक में गोली भरी और खूद को भी गोली मार दी. जिससे उसकी भी मौत हो गई.

अब आप सोचिए कितना भयानक गुस्सा रहा होगा मौरिस के अंदर जो उसने पहले अभिषेक की हत्या की और फिर खुद को भी मार डाला… इनसान कब जानवर बन जाता है और उसे खुद भी पता नहीं चलता. उसने नफरत की आग में उसने ना तो अपने परिवार के बारे में सोचा और ना ही अभिषेक के परिवार के बारे में…. उसने सोची समझी साजिश के तहत बदला लिया.. पहले दुशमन से दोस्ती की और फिर उसे गोली से उड़ा दिया.

पुलिस इवेंस्टिगेशन में पता चला है की मौरिस ने वो बंदूक अपने सिक्योरिटी में लगे व्यक्ति से ली थी. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है… मौरिस अपने अंगरक्षक को ड्यूटी खत्म होने के बाद बंदूक ऑफिस में ही रखने को कहता था. सोचिए कितनी लंबी प्लॉनिंग की उसने … सिक्योरिटी भी इसी लिए रखी ताकी उसकी बंदूक इस्तेमाल कर सके. बदले की आग ने मॉरिस को इतना पागल कर दिया था की उसने अपनी जान की परवाह किए बिना ही अभिषेक की जान ले ली.

बहरहाल मुंबई में जंगल राज को लेकर अब वहां की सरकार भी घेरे में है लेकिन उससे बड़ी बात ये की आप किसी दुशमन पर भरोसा कर के ऐसी गलती ना करिएगा.