Dr. ने Operation Theater में किया Pre Wedding Shoot, गई नौकरी
Pre Wedding Shoot के लिए लोग क्या-क्या ड्रामा नहीं करते. अब ये खबर ही सुन लीजिए जहां एक सरकारी अस्पताल के Dr. ने ओपरेशन थियेटर को ही स्टूडियो बना दिया. और फिर अपनी नौकरी से ही हाथ धोना पड़ गया. ये मामला चित्रदुर्गा के ब्रहमसागर Government Hospital का है जो कर्नाटका में पड़ता है. जहां पर एक डॉक्टर ने अपने Pre Wedding Shoot को रियलिस्टिक बनाने के लिए ऑपरेशन थियेटर में शूट करने का सोचा. बस फिर क्या था Pre Wedding शूट का ये वीडियो जैसे ही सोशल मिडिया पर वायरल हुए तो कर्नाटका के स्वास्थ्य मंत्री Dinesh Gundu Rao ने Dr को नौकरी से निकालने के आदेश देते हुए कहा की सरकारी अस्पताल लोगों के इलाज के लिए होते हैं ना की किसी के निजा काम के लिए. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा की वो इस तरह का Indiscipline बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे… सभी स्वास्थ्य कर्मी अपनी काम को सरकारी नियम के तहत ही करें.
आप भी अगर अपना प्री वेडिंग शूट करवाने का सोच रहे हैं तो उसे ज्यादा रियलिस्टिक बनाने की कोशिश ना करें.