पूनम पांडे की मौत और फिर जिंदा होने की कहानी: Cervical Cancer से जागरुक्ता के लिए किया Publicity Stunt
पूनम पांडे की एक दिन पहले मौत हो जाती है औऱ अब पूनम पांडे 24 घंटे बाद फिर जिंदा हो गई हैं. ये सारा कांड़ या ड्रामा कोई चमतकार नहीं है बल्की पब्लिसिटी स्टंट था. पूनम पांडे ने 2 फरवरी को अपनी मौत को लेकर एक पोस्ट पहले अपने इंस्टा अकाउंट से किया औऱ फर 24 घंटे बाद 3 फरवरी को वीडियो बनाकर कहा की वो मरी नहीं हैं बल्की ये सब कुछ सर्वाइकल कैंसर को लेकर जागरुक्ता फैलाने के लिए किया गया है.
अब ये सारा ड्रामा जैसे की बाहर आया लोग आग बबूला हो गए. जो लोग कुछ घंटे पहले उनकी मौत को लेकर गंदे-गंदे कमेंट करने वालों को कोस रहे थे वही लोग पूनम के इस पब्लिसिटी स्टंट को घटिया और insensitive बता रहे हैं.
पूनम पांडे क्योंकि अपने बोल्ड और सेन्सुअल कोन्टेन्ट के लिए जानी जाती हैं. इसलिए उनके लिए वल्गर कमेंट सोशल मीडिया पर आते रहते हैं. और मेरा ये मानना है की उन्हें उन कमेंट से फरक भी नहीं पड़ता होगा. क्योंकि सोशल मीडिया पर ऐसे ट्रोलर्स की कमी नहीं है जिनका काम केवल और केवल गंध फैलाना ही है. ऐसे में किसी को फरक पढ़ना भी नहीं चाहिए. लेकिन पूनम पांडे ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाकर कुछ लोगों को नाराज जरूर कर लिया है. फिर चाहे वो उन्होंने सर्वाइकल कैसर को लेकर जगरुक्ता फैलाने के लिए ही क्यों ना किया हो.
कई लोगों ने कहा की पब्लिसिटी के लिए अपनी मौत की झूटी खबर फैलाना बेहद ही बेहुदा तरीका है. कुछ ने लिखा की पूनम पांडे को ऐसे स्टंट के लिए अरेस्ट कर लेना चाहिए. किसी ने लिखा की पूनम पांडे ने इस भद्दे मजाक से अपनी क्रेडिबिलिटी खो दी है. इसके बाद कोई भी उनकी बातों पर विश्वास नहीं करेगा. सोशल मीडिया पर लोगों के अदर गुस्सा तो था ही लेकिन लोगोंने जमकर इस खबर पर मीम्स भी बनाए. लोगों ने अंडर टेकर और पूनम पांडे के मीम बनाते हुए कई मजेदार मीम शेयर किए.
वहीं इस पूरे मसले में जिस बीमारी की बात हो रही है सर्वाइकल कैसर उसे लेकर भी पूनम ने अपने वीडियो में काफी संजीदगी से बताया की उनकी मौत की खबर के बाद सर्वाइकल कैंसर को लेकर लोगों के बीच चर्चा शुरु हुई और इसके बारे में बात करना बहुत जरूरी है क्योंकि सर्वाइकल कैंसर धीरे-धीरे लोगों की जान लेता है औऱ इसके बारे में ज्यादा बात नहीं हो रही है…
Cervical cancer औरतो में होने वाला चौथा सबसे आम कैंसर है. और विश्व भर में इससे करीब-करीब साढ़े तीन लाख मौतें हर साल होती हैं. 2020 में सर्वाइकल कैंसर के 6 लाख से भी ज्यादा एक्टिव मामले थे. भारत में भी औरतों को होने वाले कैंसर में सर्वाइकल कैंसर के मामले 5 से 29 प्रतिशत के बीच है. सर्वाइकल कैंसर भारत की औरतों में कैंसर से होने वाली मौतों का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. औवरऑल देखा जाए तो सर्वाइकल कैंसर एक घातक बीमारी है जिसके बारे में बात करना बहुत ही जरूरी है औऱ इसे लेकर जागरुक्ता का आभाव तो है ही लेकिन महिलाएं इसके बारे में बात करने में भी सहज नहीं रहती है क्योंकि ये प्राइवेट पार्ट में बी होता है. ऐसे में आपको क्या लगता है की पूनम पांडे ने जो तरीका इसके बारे में जागरुक्ता फैलाने के लिए अपनाया वो कितना सही है. कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर रखें.