नए साल पर जापान में 155 भूकंप, 24 की मौत और भारी नुकसान, सुनामी की चेतावनी
जापान में नए साल की पार्टी के दिन 155 भूकंप के झटके आए, जिससे 24 लोगों की मौत हो गई। कई घरों में क्षति हुई और कुछ स्थानों पर आग भी लगी। सोमवार को जापान में हुए झटकों में होने वाले नुकसान का अभी भी मूल्यांकन जारी है। एक वीडियो में दिखाया गया कि भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर भाग रहे थे तथा सड़कों में दरारें पड़ने से सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे थे। भूकंप की तीव्रता इतनी थी कि मेट्रो स्टेशन भी कांप उठा।
झटकों में दो भूकंपों की तीव्रता 7.6 और 6 थी। इसके परिणामस्वरूप पश्चिमी तट पर स्थित इमारतें ढह गईं। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार, होंशू के इशिकावा प्रान्त में आये भूकंप की तीव्रता 7.5 थी। जापानी अधिकारियों का कहना है कि इशिकावा में हुए भूकंप की तीव्रता 7.6 थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने जापानी अधिकारियों के संपर्क में होने का दावा करते हुए, जापानी लोगों की मदद के लिए अपना सहयोग देने की घोषणा की। इसके साथ ही तटीय इलाकों के निवासियों को उनके घरों में वापस जाने की सलाह दी गई है।



सेना, दमकल और पुलिस अधिकारियों को भी क्षतिग्रस्त इलाकों में भेजा गया है। रनवे पर दरार पड़ने के कारण एक हवाईअड्डा बंद कर दिया गया है