हर डॉग लवर के लिए स्पेशल फिल्म: एक-एक सीन पर बहेंगे आंसू, बजट से कई गुना ज्यादा कमाई
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से डॉग लवर्स निराश हैं और कई जगहों पर कुत्तों की सुरक्षा को लेकर आंदोलन भी हो रहे हैं। इंसान का सबसे करीबी और वफादार दोस्त कुत्ता ही माना जाता है। अगर आप भी पक्के डॉग लवर हैं, तो आपके लिए एक फिल्म है जिसे देखना ज़रूरी है। यह फिल्म आपको हंसाएगी नहीं, बल्कि भावनाओं से भर देगी और आपकी आंखों से आंसू छलक पड़ेंगे।
फिल्म का नाम और कहानी
हम बात कर रहे हैं साल 2022 में रिलीज़ हुई सुपरहिट कन्नड़ फिल्म ‘777 चार्ली’ की। इस फिल्म में मुख्य किरदार धर्मा (रक्षित शेट्टी) है, जो अपनी ही दुनिया में खोया हुआ, अकेला इंसान है। तभी उसकी जिंदगी में चार्ली नाम का एक डॉग आता है और यहीं से उसकी जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म धर्मा और चार्ली की इमोशनल बॉन्डिंग को दिखाती है, जो दर्शकों को गहराई तक छू जाती है।
बॉक्स ऑफिस पर सफलता
‘777 चार्ली’ की कहानी जितनी खूबसूरत है, उसकी सफलता भी उतनी ही बड़ी रही।
- बजट: 15 करोड़ रुपये
- वर्ल्डवाइड कलेक्शन: 102 करोड़ रुपये से ज्यादा
- IMDb रेटिंग: 8.7/10
फिल्म के निर्देशक और लेखक किरणराज हैं, जिन्होंने इस इमोशनल ड्रामा को जीवंत बना दिया।
कहां देखें?
अगर आपने अब तक यह फिल्म नहीं देखी है तो चिंता की बात नहीं। आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर इसे हिंदी में भी देख सकते हैं।
👉 ये फिल्म सिर्फ एक डॉग और इंसान की कहानी नहीं है, बल्कि हर उस शख्स की दास्तान है, जिसने अपने पालतू जानवर में एक सच्चा दोस्त पाया है।