भारत में लॉन्च हुई नई 2025 Suzuki Hayabusa, जानें क्या है कीमत और नए फीचर्स – 2025 SUZUKI HAYABUSA LAUNCHED
Suzuki Motorcycle India ने भारतीय बाजार में अपनी अपडेटेड 2025 Suzuki Hayabusa लॉन्च कर दी है. बता दें कि इस मोटरसाइकिल को हाल ही में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया था और अब इसे भारत में लॉन्च किया गया है. साल 2025 के लिए, Suzuki Hayabusa में अब बेहतर फीचर्स, नए कलर ऑप्शन और अब OBD2 कंप्लायंट है. 2025 Suzuki Hayabusa को 16.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा गया है.
2025 Suzuki Hayabusa के नए कलर ऑप्शन
2025 Suzuki Hayabusa को कंपनी ने अब तीन नए कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इन कलर ऑप्शन्स में मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक, ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटालिक मैट टाइटेनियम सिल्वर और मेटालिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू कलर शामिल हैं. 2025 Suzuki Hayabusa के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को भी अपडेट किया गया है. इसके बीच में TFT स्क्रीन के साथ एनालॉग डायल लगाए गए हैं.
2025 Suzuki Hayabusa में क्या कुछ है नया
Suzuki के नए फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें लॉन्च कंट्रोल सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल सिस्टम को अपडेट किया है. इसके साथ ही लॉन्च कंट्रोल मोड की इंजन स्पीड को भी बेहतर प्रभावशीलता के लिए संशोधित किया गया है. अगर राइडर बाय-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम का इस्तेमाल करके गियर बदलता है तो बाइक का नया स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल नहीं हटेगा.
2025 Suzuki Hayabusa का पावरट्रेन
2025 Suzuki Hayabusa के इंजन की बात करें तो इसमें वही 1,340cc, इन-लाइन 4-सिलिंडर फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन इस्तेमाल किया गया है. यह इंजन 190 बीएचपी की अधिकतम पावर और 150 एनएम का अधिकतम टॉर्क आउटपुट प्रदान करता है. इस इंजन के साथ 6-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स लगाया गया है, जिसमें बाय-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर लगा है.
2025 Suzuki Hayabusa के फीचर्स
लॉन्च कंट्रोल और स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल के अलावा, 2025 Suzuki Hayabusa में हिल होल्ड कंट्रोल, स्लोप डिपेंडेंट कंट्रोल सिस्टम, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, लो आरपीएम असिस्ट, सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम और स्पीड लिमिटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें तीन सेटिंग्स, एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम, ट्रैक्शन कंट्रोल, राइडिंग मोड और पावर मोड के साथ इंजन ब्रेक कंट्रोल भी मिलते है. इसमें TFT स्क्रीन और ऑल LED लाइटिंग के साथ एनालॉग क्लस्टर भी दिया गया है.