सेलाकुई की परफ्यूम फैक्ट्री में भीषण आग, दमकल विभाग ने संभाला मोर्चा
देहरादून के औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई में स्थित एक परफ्यूम निर्माण फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही इलाके में हड़कंप मच गया और आसमान में काले धुएं का गुबार फैल गया। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया।
जिस फैक्ट्री में आग लगी है, उसका नाम जय श्री बालाजी इंडस्ट्रीज बताया जा रहा है। फैक्ट्री परिसर से उठती ऊंची-ऊंची लपटों और घने धुएं के कारण आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। एहतियातन आसपास के लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा गया। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर तैनात कर आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
आग लगने की वजहों की जांच जारी
प्राथमिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या स्पार्किंग माना जा रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी। औद्योगिक क्षेत्रों में इस तरह की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिसे लेकर फायर विभाग समय-समय पर सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील करता रहा है।
आग लगने पर क्या करें, क्या न करें
दमकल विभाग के अनुसार, आग लगने की स्थिति में सबसे पहले घबराएं नहीं और तुरंत 101 नंबर पर कॉल कर फायर ब्रिगेड को सूचना दें। यदि फायर अलार्म उपलब्ध हो तो उसे तुरंत सक्रिय करें। आग लगने पर लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का उपयोग करें। धुएं में फंसने की स्थिति में नाक और मुंह को गीले कपड़े से ढक लें।
यदि बाहर निकलना संभव न हो, तो कमरे के दरवाजे और खिड़कियां बंद कर दें और दरवाजे के नीचे की जगह को गीले तौलिये या चादर से ढक दें, ताकि धुआं अंदर न आ सके। धुएं की अधिकता होने पर जमीन पर लेट जाना सुरक्षित रहता है। आग बुझाने के लिए पानी, बालू या मिट्टी का प्रयोग किया जा सकता है। घायलों को प्राथमिक उपचार देकर तुरंत अस्पताल पहुंचाना चाहिए।
फिलहाल दमकल विभाग की टीम आग पर काबू पाने में जुटी हुई है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है। नुकसान का आकलन और आग के कारणों की विस्तृत जांच बाद में की जाएगी।

